शिमला। हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार चौधरी ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने गुरुवार को कहा कि सब यही चाहते हैं कि संगठन मजबूत हो और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
चंद्र कुमार चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस का संगठन लकवाग्रस्त हो गया है। उनके इस बयान पर कर्नल शांडिल ने कहा कि जब भी किसी संगठन में कोई कमी हो, तो उसे सावधानीपूर्वक दूर किया जाना चाहिए। चाहे संगठन छोटा हो या बड़ा, उसकी मजबूती बहुत जरूरी है। आम सभा से लेकर छोटी ग्राम पंचायत तक, 'एकता में ही शक्ति है' का सिद्धांत लागू होता है।
उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि संगठन को हमेशा मजबूत किया जाना चाहिए, और हम सभी को इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। एक मजबूत संगठन लोगों के मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित कर सकता है। कलियुग के समय में संगठन शक्ति के रूप में देखा जाता है। ऐसे में संगठन मजबूत होगा तो लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है। युवा नेताओं के लिए ट्रेनिंग कैंप की जरूरत है। हम आलाकमान से भी इसको लेकर बातचीत करेंगे।
सिंथेटिक ड्रग्स की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर संस्थान को ड्रग्स को लेकर ध्यान देना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए और इसमें काम करने की जरूरत है।
हिमाचल प्रदेश में दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "यह चिंता का विषय है। अगर अब सैंपल फेल होंगे तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।"